मुंबई के सायन स्टेशन पर एक दंपति ने युवक को दिया धक्का, ट्रेन से कुचलकर मौत
मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर एक पति-पत्नी ने झगड़े में एक युवक को रेल की पटरी गिरा दिया, जिससे उसकी ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) में कर्मचारी था। आरोपी दंपति को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिनेश राठौड़ (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन पर एक दंपति और दिनेश राठौड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शीतल माने सायन स्टेशन पर उतरने के बाद एमएसआरटीसी कर्मचारी के साथ बहस कर रही थीं। राठौड़ को अपनी पत्नी पर हमला करते देख अविनाश माने ने इस मामले में हस्तक्षेप किया जिससे दोनों के बीच भयंकर लड़ाई हुई। झगड़े के दौरान माने ने कथित तौर पर राठौड़ को मुक्का मारा, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पटरी पर गिर गया, जिससे उनकी ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई।
मुंबई पुलिस ने आरोपी अविनाश माने (31) और उनकी पत्नी शीत को हिरासत में ले लिया है।
यह पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
–आईएएनएस
एमकेएस