जकार्ता के होटल में आग लगने से 3 की मौत, 3 घायल
जकार्ता, 18 अगस्त (आईएएनएस)। जकार्ता में एक होटल में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, आग गुरुवार को केबायोरन बारू के उप-जिले में एफ2 होटल में रात करीब 11.50 बजे लगी। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 2.40 बजे तक इसे बुझा दिया गया।
उपजिला के पुलिस प्रमुख ट्रिबुआना रोसेनो ने मीडिया को बताया कि आग में होटल के तीन मेहमानों की मौत हो गई, जो एक ऐसे कमरे में फंसे हुए थे जिसमें कोई वेंटिलेशन नहीं था।
आग में तीन अन्य झुलस गए, जिनका पास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आग सिगरेट की जलती हुई टुकड़ी से लगी।
–आईएएनएस
एसकेपी