यह निराशाजनक है कि सैमुअल्स को दोषी पाया गया है लेकिन मैं हैरान नहीं हूं : कोपलैंड

नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड ने कहा है कि वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लोन सैमुअल्स को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी पाया जाना निराशाजनक है लेकिन वो इससे हैरान नहीं है।

16 अगस्त को एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण की सुनवाई के बाद सैमुअल्स को अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत चार अपराधों का दोषी पाया गया। आरोप अबु धाबी टी10 टूर्नामेंट के 2019 संस्करण से संबंधित हैं, जहां सैमुअल्स कर्नाटक टस्कर्स टीम के सदस्य थे लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला।

आरोप में भुगतान या उपहार की प्राप्ति का खुलासा करने में विफल रहना, जांच में सहयोग नहीं करना और जांच के लिए प्रासंगिक जानकारी छिपाकर नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की जांच में बाधा डालना या देरी करना शामिल है।

ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, “मैं जो जानता हूं वह यह है कि यह चीज़ कितनी सामान्य है। ये हर जगह है। हम करोड़ों डॉलर की बात कर रहे हैं। आप ऑस्ट्रेलिया में डब्ल्यूबीबीएल या महिला घरेलू लीग के बारे में सोचें। इन मैचों पर हर साल करोड़ों डॉलर का सट्टा लगता है, खासकर भारत में।”

“जब हम क्रिकेट में भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, तो हम विश्व खेल में भ्रष्टाचार के कुछ बड़े स्तरों के बारे में बात कर रहे हैं। वे सबसे कमजोर खिलाड़ियों, जैसे मार्लन सैमुअल्स से संपर्क करते हैं, ऐसे में वह इस तरह की किसी चीज़ के लिए एकदम सही उम्मीदवार है इसलिए ऐसे लोग इस तरह के खिलाड़ियों को टारगेट करते हैं।”

कोपलैंड ने कहा, “यह निराशाजनक है कि मार्लन सैमुअल्स दोषी पाया गया है, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं।”

कोपलैंड ने खुलासा किया कि उन्हें भी सट्टेबाजी के उद्देश्य से जानकारी का खुलासा करने के लिए कई बार पेशकश की गई थी। उन्होंने कहा, मुझसे सैकड़ों बार संपर्क किया गया है। वो कहते थे ‘हमें टीम बताएं’, ‘पिच कैसी है’, जैसी चीजें, खासकर जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में था।’

सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेलने के बाद नवंबर 2020 में संन्यास की घोषणा की। उनका सबसे यादगार क्षण 2012 और 2016 के पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में शीर्ष स्कोरर के रूप में आया, जिसने वेस्टइंडीज के खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button