विजयवाड़ा छात्रावास में बंगाल के छात्र की रहस्यमय मौत, कलकत्ता हाईकोर्ट जाएगा पीड़ित परिवार 

कोलकाता, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के एक प्रतिष्ठित संस्थान के हॉस्टल में मृत इंजीनियरिंग छात्र के माता-पिता ने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।

पीड़ित छात्र के माता-पिता पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।

पत्रों में मृतक के पिता ने दावा किया कि कथित तौर पर विजयवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल की 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर उनके बेटे की मौत वास्तव में रैगिंग के कारण हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि संभवत: उनके बेटे को मौत के मुंह में धकेला गया है।

इंजीनियरिंग के लिए राष्ट्रीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के बाद, दिवंगत सौरोदीप चौधरी को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के विजयवाड़ा स्थित कंप्यूटर इंजीनियरिंग केएल विश्वविद्यालय में दाखिला मिल गया था।

25 जुलाई को, उनके पिता सुदीप चौधरी, जो पश्चिम मिदनापुर के एक होम्योपैथी कॉलेज में प्रोफेसर हैं, ने दावा किया कि 24 जुलाई को उन्हें विश्वविद्यालय के अधिकारियों से एक फोन आया कि उनके बेटे की हॉस्टल की 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हो गई है।

उन्होंने कहा, ”वहां पहुंचने के बाद हम उसके शरीर को देखकर चौंक गए, जिस पर उस तरह की चोट के निशान नहीं थे जो 11वीं मंजिल से गिरने के बाद होते हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का दृष्टिकोण भी उतना ही संदिग्ध था। जब मैंने छात्रों के छात्रावास में जाने की जिद की तो उन्होंने विरोध किया। विश्वविद्यालय के अधिकारी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में भी अनिच्छुक थे।”

सुदीप चौधरी ने पहले ही विजयवाड़ा के ताडेपल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब वे इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button