7वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो में 338 परियोजनाओं के अनुबंध पर हस्ताक्षर
बीजिंग, 18 अगस्त (आईएएनएस)। 7वें चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो यानी 27वें चीन खुनमिंग आयात और निर्यात मेले की आर्थिक और व्यापार सहयोग परियोजनाओं का हस्ताक्षर समारोह 17 अगस्त को युन्नान प्रांत के खुनमिंग शहर में आयोजित किया गया।
इसमें कुल 338 निवेश परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें 4 खरब 4 अरब युआन के निवेश पर सहमति हुई।
जानकारी के अनुसार इस बार हस्ताक्षरित परियोजनाओं में 1 अरब युआन से अधिक की 116 प्रमुख परियोजनाएं हैं, जिनमें 5 अरब युआन से अधिक की 15 परियोजनाएं और 10 अरब युआन से अधिक की 4 परियोजनाएं हैं।
इसके अलावा युन्नान प्रांत के निवेश संवर्धन ब्यूरो ने चीन-दक्षिण एशिया एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट पर 161 प्रमुख निवेश परियोजनाएं भी जारी कीं, जिसमें 5 खरब युआन से अधिक के कुल निवेश की योजना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस