नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बाद कहा कि वह वनडे खेलना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका डेब्यू सीधे एशिया कप में होगा।

तिलक वर्मा, 20 साल का यह युवा बल्लेबाज इन दिनों क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। लगातार दो आईपीएल सीजन में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन करने के बाद तिलक भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के टीम सेलेक्टर्स की नजरों में आए।

तिलक के पास तकनीक, अच्छा प्रदर्शन करने की भूख और मौके की नजाकत को देखते हुए अपने खेल को बदलने का हुनर भी है।चाहे बात स्ट्राइक रोटेट करने की हो या मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाने की, ये युवा खिलाड़ी हर चीज में बेस्ट है।

शायद यही वजह है कि टीम इंडिया ने एशिया कप जैसे बड़े मंच के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया। हालांकि, तिलक के लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा ही है।

यह तिलक की कड़ी मेहनत ही है जिसका फल उन्हें अब मिल रहा है। पिछले 17 महीने में दमदार प्रदर्शन के दम पर तिलक ने ये मुकाम हासिल किया है। मार्च 2022 में उन्हें पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।

उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपने पहले सीजन (आईपीएल-2022) में 397 और दूसरे सीजन (आईपीएल-2023) में 343 रन बनाए। लगातार दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अगस्त-2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। जहां उन्होंने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया।

20 वर्षीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे पर पांचो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला और तिलक ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 173 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस का फल इस युवा खिलाड़ी को तब मिला, जब उन्हें एशिया कप-2023 के लिए भारत की टीम में जगह मिली। उन्होंने कभी वनडे क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में इस प्रारूप में डेब्यू कर सकते हैं।

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, तिलक ने अपने एशिया कप चयन के बारे में बात की और कप्तान रोहित शर्मा की सराहना भी की।

तिलक ने कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सीधे एशिया कप में डेब्यू करूंगा और वह भी वनडे टीम में। मैं हमेशा सपना देख रहा था कि मैं वनडे में भारत के लिए डेब्यू करूंगा। लेकिन सीधे एशिया कप में खेलना, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैंने हमेशा इसका सपना देखा था। एक ही साल में मुझे पहले टी20 डेब्यू करने का मौका मिला और अब वनडे टीम में भी जगह मिली है। यह मेरे सपनों में से एक है और मैं बस इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।”

उन्होंने रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा, “रोहित भैया ने हमेशा मेरा समर्थन किया। जब मैं आईपीएल में खेलता था, तो वह मेरे पास आते थे। शुरुआत के दिनों में, मैं थोड़ा घबराया हुआ था। इसलिए वह खुद ही मेरे पास आते थे और खेल के बारे में बात करते थे। उन्होंने मुझसे कहा जब भी आप बात करना चाहें, आप किसी भी समय मेरे पास आ सकते हैं । मैं आपके लिए हमेशा मौजूद रहूंगा। यह सपोर्ट मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।”

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button