केदारनाथ में 7 घंटे हुई बर्फबारी, फिर भी नहीं रुकी श्रद्धालुओं की श्रद्धा
देहरादून – देवभूमि में केदारनाथ में मई के महीने में भी बर्फबारी हो रही है। मंगलवार को यहां लगातार सात घंटे तक बर्फबारी हुई, जिससे केदारपुरी में 20 से 25 सेमी तक बर्फ जम चुकी है। इस दौरान धाम में अधिकतम तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से केदारपुरी में आए दिन दोपहर बाद मौसम खराब होने से बारिश और ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। बीते दस वर्षों में यह दूसरा मौका है जब धाम में इतनी बर्फबारी हुई। मंगलवार को केदारनाथ में सुबह से घने बादल छाए रहे और सुबह 8 बजे के बाद बारिश होने लगी। बताते चलें कि 9 बजे से यहां बर्फ पड़ी शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक होती रही। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य का जिम्मा संभाले हुए मनोज सेमवाल ने बताया कि बीते दस वर्षों में यह पहला मौका है, जब मई माह में केदारनाथ में घंटों बर्फबारी हुई है। इधर, बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश चंद्र गौड़ ने बताया कि वर्ष 2012 में कपाटोद्घाटन के दिन केदारनाथ में घंटों तक भारी से भारी बर्फबारी हुई थी।