धारचूला के मल्ली बाजार के 6 मकान जमीदोज, 10 मकान क्षतिग्रस्त
पिथौरागढ़ – भारत चीन सीमा को जोड़ने वाले टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग 5 दिन बाद भी नही खुला। टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्वालागांव एल धारे के पास भारी मलबा और बोल्डर आने से 28 जुलाई को बंद हुआ था। आपको बता दें कि मलबा आने से धारचूला के मल्ली बाजार के 6 मकान जमीदोज हो गए है , तो वहीँ पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे से 10 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे से ग्वालगांव के तड़कोट व धारचूला के मल्ली बाजार के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं।