भगवान कृष्ण का 5249वां जन्मोत्सव : इस बार 2 दिन तक मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई ज्योतिषाचार्यों में मतभेद है।
दरअसल इस बार जन्माष्टमी का योग 18 अगस्त और 19 अगस्त दोनों दिन बन रहा है।
शास्त्रों के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में अर्धरात्रि में हुआ था, इस दिन बुधवार था। लेकिन इस वर्ष भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आज 18 अगस्त को रात्रि 9.21 से शुरू हो रही है जो दोपहर 11 बजे तक रहेगी ।
लेकिन इस वर्ष रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि का संयोग नहीं बन पा रहा है और इसी कारण से व्रत 18 अगस्त को रखा जाएगा और कृष्ण जन्मोत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा, साथ ही इस बार भगवान कृष्ण का 5249वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
हाल ही में रक्षाबंधन को लेकर भी ऐसा ही दो दिवसीय संयोग बना था और जन्माष्टमी पर भी दो दिवसीय संयोग बन रहा है।