तंबाकू निषेद दिवस पर तंबाकू मुक्त होने कि 5 लाख लोगों ने ली शपथ
देहरादून-बता दें प्रदेश में आज 5 लाख लोगों को तंबाकू मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई गई है। इस शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंडमान निकोबार के उप राज्यपाल एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का स्वागत किया गया। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 20 हजार स्कूलों को तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है।बताया जा रहा है। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में अभी तक 9.3 प्रतिशत महिलाएं ध्रूमपान जैसे तंबाकू उत्पादों का सेवन करती हैं। महिलओं के मुकाबले पुरूषओं में ध्रूमपान कि आदत 43.6 प्रतिशत हैं। उत्तराखंड राज्य को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 5 लाख लोगों को शपथ दिलाई गई।इसके साथ ही सरकार ने राज्य को तंबाकू मुक्त करने की पहल की है। बता दें प्रदेश में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादन की बिक्री भी प्रतिबंधित है।