कहर बरपा रही बारिश, 4 की मौत, 20 घायल
देहरादून – उत्तराखंड के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। प्रदेशभर में बारिश अपना कहर बरपा रही है। जिसके चलते 50 से अधिक मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं, तो वहीँ 02 पुल टूट गए।
इतना ही नहीं, इसके कारण 250 से अधिक सड़कें मलबा आने से बंद हो गईं। आपको बता दें कि मौत बनकर आई इस बारिश ने 04 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा 13 लोग अभी भी लापता हैं।
इन सबकी जानकारी मिलते ही एक्शन में आई एसडीआरएफ ने 500 से अधिक लोगों को बचाया। रेस्क्यू के दौरान चार लोगों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
बताते चलें कि हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कई विधायक और अधिकारी पहुंचे।रात करीब दो से ढाई बजे शुरू हुई बारिश का सबसे अधिक असर देहरादून और नई टिहरी के सीमा क्षेत्र मालदेवता में रहा। यहां बादल फटने जैसे हालात रहे।