दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दिए
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 25,000 से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से स्थापित होगा नया कीर्तिमान, जलेंगे 24 लाख दीये। 50 देशों से अधिक से राजदूत रह सकते है मौजूद।
दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या एक भव्य ‘दीपोत्सव’ मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरयू नदी के 51 घाटों पर 24 लाख मिट्टी के दिए एक ही समय पर शहर को रोशन करेंगे, यह एक विश्व रिकार्ड भी स्थापित करेगा। उत्सव के तहत श्री राम जन्मभूमि पाठ को भी विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जाएगा।
विश्व रिकार्ड बनाने के लिए अवध यूनिवर्सिटी और अयोध्या जिला प्रशासन के 25,000से अधिक स्वयंसेवकों को एक ही समन पर दिए जलाने के लिए बुलाया गया है। इस कार्यक्रम में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम को भी बुलाया जाएगा जो ड्रोन का उपयोग कर के दीयों की गिनती करेगी।
उत्सव दोपहर 3 बजे शुरु होगा और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम में लगभग पूरे यूपी मंत्रिमंडल के साथ साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और 50 से अधिक देशों के उच्चायुक्त के साथ साथ राजदूत भी शामिल होंगे।