मनोरंजन

23 सालों का सफर पूरा कर चुका ‘कौन बनेगा करोड़पति’, एक से 7.5 करोड़ रुपये पहुंची प्राइज मनी

टीवी के मोस्ट पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस शो ने रातोंरात कई लोगों की किस्मत बदल कर रख दी थी। अमिताभ बच्चन एक बार फिर कम्प्यूटर जी के सामने कंटेस्टेंट्स को बिठाकर सवाल करेंगे और सही जवाब देने वालों को मालामाल करेंगे।

केबीसी छोटे पर्दे के सबसे लम्बा चलने वाले शोज में भी शामिल हैं। केबीसी 15 की शुरुआत के मौके पर एक नजर डालते हैं इस मेगा शो सफर पर।

23 सालों से चल रहा है शो

केबीसी पॉपुलर अमेरिकी गेम शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ (Who Wants To Be A Millionaire) का ऑफिशियल हिंदी अडेप्टेशन है। 2000 में 3 जुलाई से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई थी। जब ये शो शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को इतना पसंद आएगा और शो इतना आगे बढ़ जाएगा।

शाह रुख खान भी कर चुके हैं होस्ट

इस शो के अब तक 14 सीजन आ चुके हैं। इनमें तीसरे सीजन को शाह रुख खान ने होस्ट किया है। इसके अलावा अब तक के सभी सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। दरअसल, 2007 में अमिताभ बच्चन ने शो को करने से मना कर दिया था, जिसके बाद शो का तीसरा सीजन शाह रुख खान ने होस्ट किया था।

मेकर्स को उम्मीद थी कि इस बार भी शो उतना ही हिट रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। शो की टीआरपी रेटिंग में भारी गिरावट आ गई थी और दर्शक शाह रुख खान को नए होस्ट के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद अमिताभ बच्चन को फिर से नए सीजन में वापस लाया गया था।

ये लोग रह चुके हैं शो के विनर

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में वैसे तो कई लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई है मगर मौका कुछ ही लोगों को मिल सका है। हर सीजन में कई लोग हॉट सीट तक पहुंच जाते हैं, मगर अंतिम राशि की रकम तक हर कोई नहीं पहुंच पाया है। जानिए, उन प्रतिभागियों के बारे में, जिन्होंने शो में अपने ज्ञान के भंडार से सबको हैरान कर गेम के आखिरी पड़ाव तक पहुंचकर दिखाया और बड़ी धनराशि जीती।

  • सीजन 1-  हर्षवर्धन नवाठे
  • सीजन 2-  ब्रजेश दुबे, अजय देवगन, काजोल
  • सीजन 4- राहत तसलीम
  • सीजन 5- सुशिल कुमार
  • सीजन 6- मनोज कुमार रैना, सुनमीत कौर
  • सीजन 7- रंगरेज और फिरोज फातिमा
  • सीजन 8- नरूला ब्रदर्स
  • सीजन 9- अनामिका मजूमदार
  • सीजन 10- बीनीता जैन
  • सीजन 11- सनोज राज
  • सीजन 12- नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनूपा दास
  • सीजन 13- हिमानी बुंदेला, साहिल अहिरवार, गीता सिंह गौर
  • सीजन 14- कविता चावला

एक करोड़ से 7.5 करोड़ तक पहुंची पुरस्कार राशि

शो की शुरुआत एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ हुई थी। शो का दूसरा सीजन साल 2005 में शुरू हुआ था। दूसरे सीजन और तीसरे सीजन (2007) के लिए प्राइज मनी 2 करोड़ रुपये कर दी गई थी।

इस शो का चौथा सीजन साल 2010 में शुरू हुआ था, जब पुरस्कार राशि को वापस एक करोड़ रुपये कर दिया गया था, लेकिन इसमें एक जैकपॉट सवाल जोड़ा गया, जिसका जवाब देने पर प्रतियोगी 5 करोड़ रूपये जीत सकता था।

2013 में आये 7वें सीजन में प्राइज मनी को बढ़ाकर 7 करोड़ रूपए कर दिया गया था। 14वें सीजन में एक बार फिर प्राइज मनी को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रूपए कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button