एक्शन मोड में पुलिस, 21 सट्टेबाज गिरफ्तार
हरिद्वार – कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस के लाख दावों के बावजूद शराब और सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर शाम मोहल्ला कैतवाड़ा मैं शराब व सट्टे का बड़ा कारोबार करने वाले एक आरोपी के घर पर दबिश दी।
तो मौके से भारी मात्रा में शराब और सट्टा खेलते 21 आरोपी पकड़े गए। इस दौरान माफिया और इलाके का मशहूर हिस्ट्रीशीटर तो मौके से फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन पुलिस ने उसके बेटे को धर दबोचा अब सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें कि ज्वालापुर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर माफियाओं का राज चलता है।
इन इलाकों में न केवल शराब सुल्फे स्मैक की खुली बिक्री होती है। बल्कि इन इलाकों में सट्टा और जुआ खिलवाने का भी खुला इंतजाम किया गया है।
मोहल्ला कैतवाड़ा में वर्षों से इन सब धंधों को संचालित करने वाले हिस्ट्रीशीटर जगपाल के घर पर कोतवाल आर के सकलानी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की, तो उसके घर से 6 पेटी शराब के साथ मौके पर सट्टा खेल रहे 21 लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इन लोगों के पास से 4800 की नकदी भी बरामद हुई है। लेकिन बड़ी बात यह रही कि पुलिस की आंखों के सामने सामने जगपाल मौके से फरार हो गया। और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई हालांकि पुलिस ने उसके बेटे को जरूर गिरफ्तार किया है।
कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह के अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है, और इनके खिलाफ अब रोजाना छापेमारी की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील की है।