रानीखेत छावनी क्षेत्र के 20 लाख नागरिकों को मिलेगा रक्षा संपदा विभाग के उप कार्यालय का लाभ
अल्मोड़ा- रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में रक्षा संपदा विभाग के उप कार्यालय का शुभारंभ हो गया है। इसका शुभारंभ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार रानीखेत पंहुचे अजय भट्ट का यहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
छावनी परिषद से लोगों को मिलेगा लाभ :-
उन्होंने कहा कि यह कार्यालय रानीखेत कैंट के लिए मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय नागरिकों को दाखिल खारिज सहित तमाम समस्याओं के लिए अब बरेली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। छावनी क्षेत्र के 20 लाख नागरिकों को इस कार्यालय का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छावनी क्षेत्र के नागरिकों की हर समस्या के समाधान का प्रयास कर रही है। भूमि का प्रबंधन अब रानीखेत उप कार्यालय से ही होगा। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 17.99 एकड़ भूमि रक्षा मंत्रालय के पास है। जिनमें से 1.61 एकड़ भूमि सिर्फ छावनी परिषद के अधीन है। इससे कुमाऊं के अधिकांश छावनी परिषद के लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि छावनी क्षेत्र के नागरिकों को अब बरेली के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
उत्तराखंड में रक्षा संपदा के दो कार्यालय बड़ी बात: डीजी रक्षा संपदा
महानिदेशक रक्षा संपदा अजय कुमार शर्मा ने कहा कि देहरादून में मुख्यालय के बाद रानीखेत में उपमुख्यालय स्थापित करना बड़े गौरव की बात है। कहा कि लोगों को अब बरेली के बजाय भूमि स्थानांतरण, फ्रीहोल्ड, लीज नवीनीकरण आदि की समस्याओं के निदान की सुविधा रानीखेत में ही मिलेगी। रक्षा संपदा की भूमि का सर्वे कर नक्शे बनाए जा चुके हैं। देशभर में भूमि चिह्नित कर ली गई है। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के प्रयासों को सराहनीय बताया। केआरसी कमांडेंट एवं छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर आइएस साम्याल, विधायक डा. प्रमोद नैवाल ने भी विचार रखे।
पीएम को देख मिलती है ताकत :-
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को देख नई ताकत मिलती है। पीएम ने आठ साल में देश का कायाकल्प किया है। विदेशों में भारतीयों को सम्मान मिल रहा है दुनिया की रेटिंग में पीएम को सर्वोच्च स्थान मिलना गौरव की बात है। फौज में महिला अधिकारियों का दबदबा मातृशक्ति के सशक्तीकरण को दर्शा रहा। देश की ताकत का विश्व लोहा मान रहा है।