Nepal Earthquake Latest Update : 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप में अब तक 140 की मौत, दर्जनों घायल
नेपाल के दूरदराज के इलाके में 6.4 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया है, जिसमें कम से कम 140 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। भूकंप के शक्तिशाली झटके नई दिल्ली तक महसूस किए गए, जो भूकंप के केंद्र से लगभग 550 किलोमीटर दूर था ।
Nepal Earthquake Latest Update : नेपाल के सुदूरवर्ती इलाके में शुक्रवार रात आए भीषण भूकंप में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। 6.4 तीव्रता का भूकंप भारत के नई दिल्ली तक महसूस किया गया, जो भूकंप के केंद्र से लगभग 550 किलोमीटर दूर था।
भूकंप से जजरकोट जिले में व्यापक क्षति हुई है , जहां कई घर जमींदोज हो गए या क्षतिग्रस्त हो गए। घटनास्थल के वीडियो में बहुमंजिला ईंट के घरों के टूटे हुए हिस्से और फर्नीचर के बड़े टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।
Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/SSou5Hs0eO@ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @KirenRijiju @PMOIndia pic.twitter.com/XBXjcT29WX
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 3, 2023
बचाव अभियान जारी है, लेकिन जिले के सुदूर होने के कारण अधिकारियों को जाजरकोट के इलाकों से संपर्क स्थापित करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खोज और बचाव कार्यों में सहायता के लिए नेपाल सेना को तैनात किया गया है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और शारीरिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए तीनों सुरक्षा एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया है।
जाजरकोटको रामीडाँडा केन्द्रविन्दु भएर शुक्रबार राति ११ः४७ मा गएको भूकम्पबाट भएको मानवीय तथा भौतिक क्षतिप्रति सम्माननीय प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल “प्रचण्ड”ले गहिरो दुख व्यक्त गर्दै घाइतेहरुको तत्काल उद्धार र राहतका लागि ३ वटै सुरक्षा निकायलाई परिचालित गर्नुभएको छ।
— PMO Nepal (@PM_nepal_) November 3, 2023
प्रभावित क्षेत्रों से घायल व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए, नेपाल में सभी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को स्टैंडबाय पर रखा गया है और नियमित उड़ान गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है।
आठ साल से अधिक समय में नेपाल में आया यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है। 2015 में, नेपाल में आए दो भूकंपों से करीब 10,000 लोग मारे गए थे ।
उत्तराखंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
नेपाल में आए भूकंप के झटके उत्तराखंड तक महसूस किए गए। भूकंप के झटके सुबह 5:30 बजे के आसपास आए। भूकंप की तीव्रता 6 के आसपास बताई जा रही है। भूकंप के झटके गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक सभी जिलों में महसूस किए गए। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।