कॉमनवेल्थ गेम्स में 14 साल की अनाहत ने किया सबको प्रभावित : राष्ट्र्रमंडल खेलों में खेलने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाडी
आजकल बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं जिसमें 71 देशों के 6500 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं ये खिलाडी 12 दिवसीय राष्ट्रमंडल खेलों के 286 सेशंस में प्रतिभाग करेंगे और इसी बीच भारत की ओर से खेलने वाली 14 साल की अनाहत राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने वाली दुनिया की सबसे युवा खिलाडी बन गई हैं जो स्क्वाश की खिलाडी हैं | अनाहत ने लगातार 3 मैच बड़े अन्तर से जीतकर पूरी दुनिया को प्रभावित कर दिया है उन्होंने अपना पहला मैच 11-5 से जीता और दूसरा मैच 11-2 से जीतने के बाद उन्होंने तीसरे मैच में अपनी प्रतिद्वंदी जेडा रोस को एक भी पॉइंट अर्जित नहीं करने दिया और तीसरा मैच 11-0 से जीत लिया | अपनी असाधारण प्रतिभा का परिचय देते हुए अनाहत ने पूरे देश को गर्वित कर दिया और वे सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई |
कौन हैं अनाहत सिंह ?
13 मार्च 2008 में जन्मी अनाहत दिल्ली की रहने वाली हैं उनके पिता पेशे से वकील हैं और मां इंटीरियर डिजाइनर हैं उनकी बड़ी बहन भी अंडर 19 स्क्वाश प्लेयर में भारत की सबसे उम्दा खिलाडियों में रह चुकी है| अनाहत बताती हैं की पहले उन्हें बैडमिंटन पसंद था अपनी बड़ी बेहें के नक़्शे कदम पर उन्होने भी स्क्वाश खेला और अब वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं |
भारत के लिए पहले भी जीत चुकी हैं गोल्ड मेडल-
ब्रिटिश ओपन में भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने 11 साल की उम्र में पहला गोल्ड मेडल जीता इसके बाद उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप में खेलते हुए कांस्य और फिर 2020 में ब्रिटिश मलेशिया जूनियर ओपन टूर्नामेंट में रजत पदक जीता |