Dehradun Lathicharge : बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की हुई जमानत
देहरादून में हुए लाठीचार्ज में गिरफ्तार हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 य़ुवाओं को जमानत मिल गई है, कोर्ट ने अभियोजन पक्ष द्वारा बॉबी पर धारा 307 की रिमांड को भी सिरे से नकार दिया है ।
सीजेएम कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से पथराव के दौरान हुए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए। इसके विरोध में बचाव पक्ष की दलील थी की अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की।
इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की।
पुलिस ने सुनवाई में जमानत का विरोध किया और घायल पुलिस अफसरों को अस्पताल में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने आज पुलिस को घायलों के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए । बहरहाल सभी युवाओं की जमानत तय है । बेल बॉन्ड भरने के बाद सभी युवाओं को बेल मिल जाएगी ।