12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें

1-देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रही हैं। वो 8 दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी। राष्ट्रपति दौरे को देखते हुए शासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

2- देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि एग्जिट पोल के अलग हिमाचल और दिल्ली नगर निगम के नतीजों भी बीजेपी के पक्ष में ही आएंगे। पहले ही तरह एग्जिट पोल धरे के धरे रह जाएंगे।

3- देहरादून : नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के निदेशक मंडल की आठवीं बैठक सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान धामी ने कहा उत्तराखंड में हवाई सेवाओं को बेहतर बनाना होगा। ताकि अधिक से अधिक पर्यटक उत्तराखंड आने के लिए प्रेरित हो सके।

4- देहरादून : विकासनगर के सेलाकुई में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि सरकार जैविक खेती पर जोर दे रही है। 2025 तक एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

5- देहरादून : बहुचर्चित 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले ने पूरे उत्तराखंड को हिलाकर रख दिया। वहीं अब रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में अब तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। मामले में वीआईपी का नाम जानने के लिए पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी। इसको लेकर पुलिस जल्द ही न्यायालय में अर्जी दाखिल करेगी।

6- पौड़ी : पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर अगरोड़ा कस्बे में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है। भालू तड़के ही मटन शॉप पर धमक रहा है। वहां की मुर्गियों और मछलियों को अपना निवाला बना रहा है। वहीं भालू की धमक से लोग खौफजदा हैं, और वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

7- देहरादून : प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश में आज मौसम शुष्क ही बना रहेगा, और सुबह शाम कुहासा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।

 

8- देहरादून : बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड एसटीएफ ने सहारनपुर से पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज चौहान को गिरफ्तार किया है।

9- देहरादून : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अधीनस्थ नर्सिंग सेवा की संशोधन नियमावली जारी की है। इसके तहत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग अधिकारी के 1564 रिक्त पद शीघ्र ही भरे जाएंगे।

 

10- चंपावत : चंपावत वन विभाग ने चेकिंग के दौरान कैंटर वाहन से 160 पीपा लीसा बरामद किया है। जबकि कैंटर का ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। बरामद लीसा की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। लीसा तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

11- हल्द्वानी : हल्द्वानी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की। पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

12- चमोली : चमोली में दो दिवसीय सन्तानदायिनी अनुसूया मेला शुरू हो गया है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मेले का शुभारंभ किया। मंगलवार देर शाम तक 4 सौ बरोही (निःसंतान दम्पतियों) ने अनुसूया देवी मंदिर में पंजीकरण करवा लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button