12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें

1- नैनीताल : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार के बहादराबाद में अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक रिसाइकिलिंग यूनिट के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामले में यूनिट के संचालन पर रोक लगाते हुए विपक्षियों से 20 अप्रैल तक  जवाब पेश करने को कहा है।

2- उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में सैन्य अभ्यास के लिए जमीन देने पर हर्षिल गांव के ग्रामीणों को अपने हकहकूक खोने का डर सता रहा है। ग्रामीण को डर है कि वह अपनी भूमि पर मकान तक नहीं बना पाएंगे. ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर समस्याएं सामने रखी हैं।

3- विकासनगर : विकासनगर में शादी समारोह से लौट रहे युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

4- रूद्रप्रयाग : केदारनाथ आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में ग्राम सभा चुन्नी के राजकुमार तिवारी को केदारसभा का नवनियुक्त अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुक्त केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों के लिए संघर्ष किया जायेगा।

5- हरिद्वार : हरिद्वार में प्रशासन ने सिंचाई विभाग की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। वहीं, मसूरी में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्थल पर मूर्तियों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

6- देहरादून : अंकिता हत्याकांड में आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जा सकता है। साथ ही जल्द ही SIT अंकिता हत्याकांड मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि फॉरेंसिक लैब से जुड़ी रिपोर्ट सहित इस मामले में सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है।

7- देहरादून : सरकारी स्कूलों में लगातार संख्या घट रही है, इसीलिए सरकार ने 5 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। जिसको लेकर पहले फेज में 2 हजार स्कूल चिन्हित किये गये हैं।

8- देहरादून : देहरादून के गुच्चुपानी में बीते दिनों एक युवक की लाश मिली थी, जिसका सिर बुरी तरह से कुचला गया था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी।

9- रुद्रपुर : रुद्रपुर फाजलपुर महरौला में अतिक्रमण धवस्तीकरण का नोटिस देने गई राजस्व टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। राजस्व उप निरीक्षकों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

10- देहरादून : उत्तराखंड के सभी जिलों के एसपी-एसएसपी अब विधायकों के साथ समन्वय बैठक करेंगे।  सदन में विधायकों द्वारा मामला उठाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। यह बैठक महीने में एक जरूर आयोजित की जाएगी।

11- देहरादून : उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के दामों में ज्यादा कुछ उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जिसके बाद देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.28 प्रति लीटर और डीजल ₹90.33 प्रति लीटर बिक रहा है।

12- कोटद्वार : पौड़ी जिले के दूरस्थ नैनीडांडा स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने के कारण नर्स ने गर्भवती को कोटद्वार बेस अस्पताल जाने को कहा। वहीं, कोटद्वार बेस अस्पताल जाते वक्त महिला की बस में ही डिलीवरी हो गई। गनीमत रही कि महिला और नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ्य हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button