12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें
1-देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र समय सीमा से जल्द समाप्त करने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रणछोड़ दास हैं।
2- देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दो विधेयक पास हुए हैं। सदन में महिला क्षैतिज आरक्षण और धर्मांतरण विरोधी विधेयक पारित हुए।अब ये दोनों जल्द ही कानून बन जाएंगे, जिसके लिए सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।
3- देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही इस बार करीब 14 घंटे चली। हालांकि इस बार सदन में वो रौनक देखने को नहीं मिली, जो अक्सर मीडिया में सुर्खियों बना करती थी। कांग्रेस ने इस बार भी सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी।
4- देहरादून: उत्तराखंड के दोनों धाम बदरीनाथ और केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की मुख्य सचिव एसएस संधू ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए।साथ ही स्पष्ट भी किया कि काम में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।सभी काम समयसीमा के अंदर पूरे किए जाए।
5- श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने छात्र संघ चुनाव की रिपोर्ट प्रत्याशियों को सौंप दी है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने असंतोष जाहिर करते हुए सही निर्णय लेने की चेतावनी दी है। छात्रों ने मतदान और मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।
6- लक्सर: लक्सर पाइप लाइन घोटाले में तीनों आरोपित अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। तीनों घोटालेबाज अधिकारियों के खिलाफ हरिद्वार की लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इस घोटाले को अंजाम देने के लिए अधिकारियों ने ऐसे लोगों को मजदूर दिखाया है, जिनकी कई साल पहले ही मौत हो चुकी है और उनके नाम से भुगतान भी कराया।
7- देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले से नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की को गुजरात से सकुशल बरामद किया गया है। वहीं चमोली जिले के गोपेश्वर थाना क्षेत्र से लापता 15 साल के नाबालिग लड़के की तीन से कोई सुराग नहीं लग रहा है।
8- हल्द्वानी: लालकुआं के बिंदुखट्टा में नाती ने अपनी बुजुर्ग नानी को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की ओर से कोई तहरीर नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक का शांति भंग और पुलिस एक्ट में चालान किया है। बुजुर्ग के सिर पर 14 टांके आए हैं।
9- देहरादून: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आज प्रसिद्ध ढोलवादक सोहन लाल को विश्वविद्यालय डाक्टरेट की मानद उपाधि भी दी जाएगी। समारोह में डिग्री लेने के लिए पीएचडी के 82 और स्नातकोत्तर के 246 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है।
10- देहरादून: राज्य में 10 या इससे कम छात्र संख्या वाले करीब तीन हजार स्कूलों को बंद कर इन स्कूलों के बच्चों को नजदीक के उत्कृष्ट स्कूलों में भेजा जाएगा। उन स्कूलों में काम करने वाली भोजन माताओं को हटाया नहीं जाएगा। जिन स्कूलों में छात्रों को भेजा जा रहा है, उन्हें उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा।
11- देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्ती के तहत बुधवार को प्रदेश के 71 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 445 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों के लिए 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
12- ऋषिकेश: एक घर में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मकान मालिक बेहोश हो गया। आनन-फानन परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने विजिलेंस की टीम पर कार्रवाई के दौरान मकान मालिक के साथ धक्का-मुक्की और धमकाने का आरोप लगाया है।