12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें
1-देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन कार्यवाही के दौरान सरकार सदन में अनुपूरक बजट और धर्मांतरण व राजकीय सेवाओं में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी विधेयक को पास करवागी।
2- उत्तरकाशी: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए आज बंद हो जाएंगे। वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क और गर्तांगली की सैर के लिए सैलानियों को अब अगले साल एक अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।
3- देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिवालिक एनक्लेव में बीती देर शाम स्कूटी से घर जा रही नाबालिग पर दो युवकों ने फायर झोंक दी। लेकिन गनीमत रही की फायर झोंकने के बाद किशोरी बाल-बाल बच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
4- टिहरी: उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। गुलदार ने पिछले दो साल में टिहरी में पांच लोगों को निवाला बनाया है। जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। इसके उलट विभाग के पास पिंजरा लगाने, शूट करने के अलावा कोई तीसरा विकल्प नहीं है।
5- देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान लॉ एंड ऑर्डर मुख्य मुद्दा रहेगा। साथ ही उत्तराखंड में नियुक्तियों में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया है।
6- हल्द्वानी: खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार ने उत्तराखंड में भी री-हैब प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। नैनीताल के रामनगर हल्द्वानी बॉर्डर के पास फतेहपुर वन रेंज के चौसला में प्रोजेक्ट का ट्रायल लिया जा रहा है। इससे जरिए ग्रामीणों के हाथियों के आतंक से बचाया जाएगा।
7- देहरादून: उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने सरकार से गृह जिलों में नियुक्ति देने की मांग की है। साथ ही गेस्ट टीचरों के पदों को सुरक्षित करने की भी मांग की है। शिक्षकों कहना है कि धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दोनों मुद्दों पर फैसला लिया गया था।लेकिन आज तक शासनादेश जारी नहीं किया गया है।
8- देहरादून: दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 2 और 3 दिसंबर को दिव्यांग क्रिकेट टी-20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस त्रिकोणीय सीरीज में दिल्ली उत्तराखंड और हिमाचल की टीमें भी शामिल होंगी।इसको लेकर उत्तराखंड की टीम का चयन कर लिया गया है।
9- लक्सर: लक्सर में लगातार जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। जाम लगने की मुख्य वजह गन्ने से लदे वो वाहन हैं जो दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं।लक्सर नगर के रुड़की तिराहे, शिव चौक और बालावाली चौक पर आए दिन जाम लग रहा है।
10- देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू हो गया है। ऐसे में आज सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। वहीं, इस सत्र के पहले दिन प्रदेश में धर्मांतरण कानून को लेकर भी संशोधन किया गया है।
11- देहरादून: प्रेमनगर के बिधौली स्थित स्टेंजा लिविंग हॉस्टल में सहपाठियों ने ही अपने दोस्त के साथ घिनौनी हरकत की। यूपीईएस में पढ़ने वाले इन सभी छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी हॉस्टल से फरार है।
12- देहरादून: राज्य लोक सेवा आयोग ने मई 2001 से 31 मार्च 2022 तक 6925 पदों के लिए 14 लाख 45 हजार 143 आवेदन आए। इनमें से 6308 युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया गया। पिछले छह साल में देखें तो इस साल सबसे कम भर्तियां निकाली गई।