12 बजे तक की 12 बड़ी खबरें
1- आज से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र के दौरान सदन से सड़क तक हंगामे के आसार हैं। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के तेवर तल्ख हैं. विपक्ष के सवालों के लिए सत्तापक्ष ने भी रणनीति तैयार कर ली है। वहीं, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
2- देहरादून: शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान सदन से लेकर सड़क तक हंगामे के आसार हैं। जिसे देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। विधानसभा सत्र के पहले दिन ट्रांसपोर्ट यूनियन विधानसभा का घेराव करेगी। इस वजह से प्रदेशभर में गाड़ियों के चक्के जाम भी रहेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरार धामी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।
3- हल्द्वानी: हल्द्वानी की मौलिका पांडे को ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने सम्मानित किया। मौलिका लंदन में आयोजित जूनियर कैटेगरी की निबंध प्रतियोगिता में उपविजेता बनीं। मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में विभिन्न वर्गों में विजेता-उपविजेता बने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे।
4- हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5- हल्द्वानी: इज्जत नगर मंडल रेलवे प्रशासन ने कोहरे और खराब मौसम के कारण आगामी दिनों में रद्द रहने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है। इससे काठगोदाम से दिल्ली और हावड़ा ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
6- बागेश्वर: विशेष सत्र न्यायाधीश एसएमडी दानिश की अदालत ने चरस तस्करी के दोषी को 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। एसडीएम की मौजूदगी में आरोपी के बैग से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने तस्कर को सजा सुनाई है।
7- अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट भौरा तोक में गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है।
8- बद्रीनाथ: बदरीनाथ धाम में शीतकाल के लिए 12 साधुओं को तप करने की अनुमति मिली है। सभी साधुओं को प्रशासन की तरफ से मेडिकल जांच करवाने के लिए कहा गया है। 21 के आवेदन अभी भी जिला प्रशासन के पास लंबित हैं।
9- देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात फैकल्टी को अब 50 फीसदी अतिरिक्त भत्ता मिलेगा। इसको लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में पर्वतीय क्षेत्रों के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर हो जाएगी।
10- रुद्रप्रयाग: MMA Fighter अंगद बिष्ट आज अपने गृह क्षेत्र रुद्रप्रयाग पहुंचे। जहां अंगद बिष्ट का जोरदार स्वागत किया गया। अंगद बिष्ट ने हाल में दुबई में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट एमएमए में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है।
11- देहरादून: एक बार फिर से योग गुरु बाबा राम देव महिलाओं पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं। राजनीतिक पार्टियां, महिला संगठन और संत समाज भी बाबा के महिलाओं पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। ऐसे में आइए जानते हैं रामदेव बाबा ने कब-कब विवादित बयान दिए हैं, जिस पर खूब घमासान मचा।
12- देहरादून: राष्ट्रपति मुर्मू आठ दिसंबर को देहरादून पहुंचेंगी। इसके बाद वह राजभवन जाएंगी। रात को वह आशियाना में विश्राम करेंगी।