डबलिन, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (58 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं, संजू सैमसन ने 40 रन की पारी खेली। संजू और गायकवाड के बीच 71 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह (38 रन) और शिवम दुबे (22 रन) की तूफानी बल्लेबाजी ने आयरलैंड अटैक की खूब धुनाई की।

टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। अगर ऐसा होता है तो जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान टी20 सीरीज जीतने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

प्लेइंग इलेवन

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और रवि बिश्नोई

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट

–आईएएनएस

एएमजे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button