05 बजे तक की 05 बड़ी खबरें
1- हल्द्वानी : खनन कारोबारियों ने लालकुआं से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के आवास का घेराव किया। खनन कारोबारी एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित खनन कार्य में लगे वाहनों के ग्रीन टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। वहीं, विधायक का कहना है कि घेराव करने वाले कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगा।
2- देहरादून : देहरादून के भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर चोरी हुई फाइलों का खुलासा करने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि जो फाइलें जोरी हुई हैं। वह करोड़ों की जमीन की फाइलें हैं। इससे नगर निगम बोर्ड की छवि खराब हो रही है।
3- देहरादून : देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना सरकार के लिए चुनौती बन गया है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए एयरपोर्ट की रनवे लेंथ 900 मीटर कम है। इसके लिए सरकार को पेड़ों का कटान और रिहायशी इलाकों की ओर विस्तारीकरण में विरोध झेलना पड़ सकता है।
4- श्रीनगर : गढ़वाल-कुमाऊं मंडल में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अब मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय बोली से भी रूबरू करवाया जाएगा। जिसके लिए कुमाऊं मंडल में कुमाउंनी बोली ओर गढ़वाल में गढ़वाली बोली के बारे में शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
5- हरिद्वार : हरिद्वार में तहसील दिवस में डीएम का सख्त रुख देखने को मिला। डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि पटवारियों को तत्परता से काम करना होगा। 24 घंटे के अंदर पटवारी काम नहीं करेंगे तो टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ढीले काम के लिए डीएम ने पटवारियों को फटकार लगाई।