हरिद्वार में हजारों टन कूडे का सैलाब: कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद आम जनमानस गंदगी से परेशान
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हुई कांवड़ियों की संख्या 5 करोड़ के पार आंकी गई इस यात्रा में अनेक प्रकार की सुन्दर कांवड़ सजी हुई देखी गई | हो सकता है की ये सुनने में बेहद अच्छा लग रहा हो मगर कांवड़ियों के कारण हरिद्वार का आम जनमानस भी बहुत परेशान रहा | जहाँ कांवड़ यात्रा की भक्ति के रंग में श्रद्धालु रंगे थे वही अब इसी कांवड़ यात्रा के समाप्त होने के बाद भी लोग गंदगी से परेशान हैं |
जितनी संख्या कांवड़ियों की थी उस संख्या के हिसाब से न तो हरिद्वार में शौचालय थे और न ही कूड़े के निस्तारण की सुविधा | ज़ाहिर है इससे जगह-जगह बदबू और कूड़े का बिखरना लाज़मी था | जहाँ रोड पर हर तरफ कूड़ा मिला वहीँ गंगा घात भी गन्दगी से सने हुए हैं इस दौरान सबसे ज्यादा गन्दगी हर की पौड़ी में हुई |
कितनी हुई गन्दगी-
आमतौर पर हरिद्वार में लगभग 200 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान ये आंकड़ा लगभग 600 मीट्रिक टन तक पहुँच गया है अब इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम हरिद्वार को आदेश जारी कर दिया गया है |