दुनिया

स्वीडन के नाटो में शामिल होने की पुष्टि करने की कोई जल्दी नहीं: हंगरी के प्रधानमंत्री

बुडापेस्ट, 26 सितंबर (आईएएनएस)। हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने कहा है कि स्वीडन के नाटो में शामिल होने की पुष्टि करने की कोई जल्दी नहीं है और उन्होंने नॉर्डिक देश से कहा है कि वो दूसरे देशों का सम्मान करे।

शरद ऋतु सत्र के उद्घाटन के लिए संसद में बोलते हुए, हंगरी के प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा, “स्वीडन के नाटो में शामिल होने के संबंध में समर्थन के लिए सरकार की ओर से कोई जल्दबाजी नहीं है और स्वीडन की सुरक्षा खतरे में नहीं है।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडिश नाटो परिग्रहण का मुद्दा एक साल से अधिक समय से चर्चा में है। सैन्य गठबंधन के भीतर केवल तुर्की और हंगेरियन संसद को स्वीडन की सदस्यता को मंजूरी देना बाकी है।

हाल के सप्ताहों में हंगरी और स्वीडन के बीच मतभेद बढ़ गए हैं। स्वीडिश स्कूलों में दिखाई गई एक पुरानी फिल्म फिर से सामने आई है, जिसमें हंगरी को यूरोपीय संघ में लोकतंत्र के एक बुरे उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

गुरुवार को, ओर्बन की फिडेज पार्टी के समूह नेता मेट कोक्सिस ने कहा कि इस बात की संभावना कम है कि हंगरी की संसद वर्तमान शरद ऋतु सत्र में स्वीडन पर मतदान करेगी।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button