देश

स्टालिन के बाद लालू-नीतीश कुनबा का भी सनातन को खत्म करने का एजेंडा : गिरिराज सिंह

 नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। नीतीश सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए एक और विवादित बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार से लोक सभा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्टालिन कुनबे के बाद अब लालू-नीतीश का कुनबा भी सामने आ गया है। 

इस विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन ने मुंबई की बैठक के बाद सनातन हिंदुओं को समाप्त करने का एजेंडा बना लिया है, तय कर लिया है।

सिंह ने आगे कहा कि सनातन हिंदुओं को खत्म करने का ठेका पहले स्टालिन के कुनबे को दिया गया था और अब लालू यादव -नीतीश कुमार के कुनबे ने तो धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस को ही सायनाइड कह दिया।

उन्होंने कहा कि यह इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि ये हिंदुओं को बांट कर जाति की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इन्हें यह भूलना नहीं चाहिए कि हिंदू अब जग चुके हैं और एक-एक पाई का हिसाब लेंगे।

–आईएएनएस

एसटीपी/एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button