सोहना एलिवेटेड हाईवे पर एसयूवी में लगी आग, ड्राइवर बाल-बाल बचा
गुरुग्राम, 22 अगस्त (आईएएनएस)। वाटिका चौक के पास सोहना एलिवेटेड हाईवे पर मंगलवार को लैंड रोवर एसयूवी में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। हालांकि, कार का चालक इस घटना में बाल-बाल बच गया।
कार की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11.15 बजे की है। घटना उस समय घटी जब व्यक्ति सोहना की ओर जा रहा था। कार चालक ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह सोहना एलिवेटेड हाईवे पर वाटिका चौक के पास पहुंचा तो उसने देखा कि बोनट से धुआं निकल रहा है।
उसने तुरंत कार रोड किनारे खड़ी कर दी। इससे पहले कि वह धुएं के सोर्स की जांच कर पाता, कार में अचानक आग लग गई, लेकिन वह सुरक्षित बच गया। उस व्यक्ति ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां लगभग 15 मिनट में मौके पर पहुंच गईं।
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह है कि आग इंजन के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम