दुनिया

सोमाली सेना ने अल-शबाब के 27 लड़ाकों को मार गिराया

मोगादिशू, 24 सितंबर (आईएएनएस)। सोमाली राष्ट्रीय सेना ने कहा है कि उसने मध्य सोमालिया के गाल्मुदुग प्रांत के तीन गांवों में चल रहे सैन्य अभियानों में अल-शबाब के 27 आतंकवादियों को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मिलिलिको, सील गंबर और बालाल धीर गांवों में शुक्रवार रात चलाए गए ऑपरेशन में अल-शबाब के तीन ठिकाने भी नष्ट हो गए।

मंत्रालय ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में जारी एक बयान में कहा, “दुश्मन के तीन ठिकानों को निशाना बनाया गया और उनके वाहनों और सैन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया गया।”

नवीनतम सैन्य अभियान के संबंध में अल-शबाब आतंकवादियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। सोमाली सेना ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सैनिकों के साथ मिलकर अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र समूह को बेअसर करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

सहयोगी बलों ने 2011 में अल-शबाब आतंकवादी समूह को मोगादिशु से बाहर खदेड़ दिया, लेकिन इस्लामी समूह अभी भी हमले करने, सरकारी प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने में सक्षम है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button