‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगे मिलन लुथरिया
मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ‘कच्चे धागे’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘बादशाहो’ जैसी फिल्म को लेकर जाने जाने वाले फिल्म निर्माता मिलन लूथरिया पावर-पैक सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ के साथ अपने ओटीटी निर्देशन की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ओटीटी सीरीज अर्नब रे की किताब ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली : एसेंशन’ पर आधारित है।
इस बारे में बात करते हुए मिलन ने कहा, ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ मेरी पहली वेब सीरीज है। 1960 के दशक में स्थापित, इसमें ग्लैमर, एक्शन, संगीत, दमदार वन लाइनर्स और मनोरंजन जैसे तत्व है।
उन्होंने कहा, ”सीरीज में मल्टी-स्टारर फिल्म अर्जुन भाटिया (ताहिर राज भसीन) की जर्नी को दिखाया जाएगा। यह लालच, विश्वासघात, साहस और सत्ता के लिए अंतिम लड़ाई की कहानी तलाशती है। मैं हमेशा अपनी कहानियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजक करने का प्रयास करता हूं और ‘दिल्ली का सुल्तान’ ऐसी ही एक खूबसूरत यात्रा है।”
पुराने भारत के आकर्षण की फिर से कल्पना करते हुए और स्क्रीन पर विजुअल स्पेक्टेकल बनाते हुए, जीवन से भी बड़ा जन मनोरंजन, ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया के साथ-साथ अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा जैसे सितारे एक आदर्श कलाकारों की टोली बनाते हैं।
सीरीज रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
–आईएएनएस
पीके