देश

सीजेआई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट के कैफेटेरिया का दौरा किया, सहकर्मियों के साथ कॉफी पी, बार सदस्यों से की बात

नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ बुधवार को संविधान पीठ की सुनवाई से उठने के बाद सुप्रीम कोर्ट परिसर के एक कैफेटेरिया में गए। वहां उन्‍होंने साथी न्यायाधीशों के साथ कॉफी और स्नैक्स का आनंद लिया और बार के सदस्यों से बातचीत की।

सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ में जस्टिस हृषिकेश रॉय, पी.एस. नरसिम्हा, पंकज मिथल और मनोज मिश्रा शामिल थे। उन्‍होंने इस मुद्दे पर सुनवाई की कि क्या हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला व्यक्ति कानूनी रूप से गाड़ी चलाने का हकदार है। हल्के मोटर वाहन वर्ग का एक परिवहन वाहन, जिसका बिना लदा वजन 7,500 किलोग्राम से अधिक न हो।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button