बिजनेस

शेयर बाजार के कारोबार में फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त

नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर ने बुधवार को शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया, निवेशकों ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए रक्षात्मक रुख अपनाया है।

हालांकि उन्होंने कहा कि विदेशी फंडों की लगातार निकासी और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी से सूचकांकों के निराशाजनक रहने की संभावना है।

यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के चलते बुधवार को बाजार बाद में ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि वैश्विक ब्याज दरों और ऊंचे तेल की कीमतों पर चिंताओं को कई घरेलू कारकों द्वारा संतुलित किया जा रहा है।

बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि बुधवार को ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में थे, जिसमें निफ्टी फार्मा 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ आगे रहा।

निफ्टी पर कोल इंडिया, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, सिप्ला और एलटीआईमाइंडट्री शीर्ष लाभ में रहे, जबकि नुकसान में टाइटन कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और बीपीसीएल रहे।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजारों में पूरी तरह उलटफेर देखने को मिला। निफ्टी50 ने दिन की शुरुआत धीमी गति से की और बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी के कारण सूचकांक पर 19,600 के मजबूत समर्थन को तोड़ने का दबाव बढ़ गया।

कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में काफी बदलाव देखा गया, जिससे सूचकांक को अपने सभी नुकसानों से उबरने में मदद मिली और दिन का अंत 51.75 अंकों की बढ़त के साथ 19,716.45 पर हुआ। सेक्टर-वार प्रदर्शन पर, फार्मा सबसे अधिक लाभ में रहा, इसके बाद पीएसयू बैंक और एफएमसीजी रहे।

उन्होंने कहा कि व्यापक सूचकांकों ने निफ्टी50 से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने क्रमशः 0.75 प्रतिशत और 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ सत्र समाप्त किया।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button