बिजनेस

शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद निफ्टी में आया उतार-चढ़ाव 

मुंबई, 14 सितंबर (आईएएनएस)। अगस्त में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 0.52 प्रतिशत पर नकारात्मक रहने के बाद गुरुवार के सत्र में निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया और 33 अंकों की बढ़त के साथ 20,103 के स्तर पर बंद हुआ। यह जानकारी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने दी।

उन्‍होंने बताया कि निफ्टी मिड-कैप 100 और स्मॉल-कैप 100 में 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजार ने बेहतर प्रदर्शन किया। पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी के साथ अधिकांश सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।

खेमका ने कहा, “कुल मिलाकर, हम उम्मीद करते हैं कि मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों के कारण बाजार अपना सकारात्मक रुख बनाए रखेगा। हालांकि, मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए अस्थिरता के दौर से इनकार नहीं किया जा सकता। खेमका ने कहा, ”शुक्रवार को बाजार यूएस पीपीआई और खुदरा बिक्री डेटा पर नज़र रखेंगे, जो अगले सप्ताह यूएस फेड दर निर्णय के लिए महत्वपूर्ण होगा।”

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि गुरुवार को एशियाई शेयरों में तेजी आई, क्योंकि व्यापारियों को लगा कि अमेरिकी मुद्रास्फीति में मामूली बढ़ोतरी से ब्याज दरें बढ़ने की संभावना नहीं है।

यूरोपीय बाजारों में गुरुवार को मिला-जुला रुख रहा, क्योंकि क्षेत्र के निवेशक यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अहम फैसले का इंतजार कर रहे थे कि लगातार 10वीं बैठक में यूरो जोन की ब्याज दरों को बढ़ाया जाए या नहीं।

इस बीच, अगस्त में भारत का घरेलू हवाई यातायात पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 22.81 प्रतिशत बढ़ गया, लेकिन जुलाई की तुलना में स्थिर रहा। जसानी ने कहा कि पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में जनवरी-अगस्त की अवधि में हवाई यातायात 30.55 प्रतिशत बढ़कर 10.06 करोड़ यात्री हो गया।

जसानी ने कहा कि एनएसई पर वॉल्यूम कई दिनों में सबसे कम था, क्योंकि उच्च स्तर पर लार्ज-कैप में खरीदारी की दिलचस्पी कम हो गई थी।

–आईएएनएस

एसजीके

Show More

Related Articles

Back to top button