मनोरंजन

शाहरुख खान से पहली मुलाकात में कंफ्यूज हो गए थे ‘जवान’ निर्देशक एटली, सुनाया मजेदार किस्सा

मुंबई, 19 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक एटली, जिनकी हालिया रिलीज ‘जवान’ बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा रही है, ने साझा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी थी।

‘जवान’ के बाद लगातार दूसरी बड़ी हिट के साथ बॉलीवुड में अपनी बादशाहत बरकरार रखने वाले शाहरुख ने एटली निर्देशित फिल्म में दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं।

एटली ने आईएएनएस को बताया कि जब वह शाहरुख से मिले, तो बॉलीवुड सुपरस्टार ने उनसे कहा कि वह एक ‘एटली फिल्म’ करना चाहते हैं, इस फ्रेज ने खुद निर्देशक को भी कंफ्यूज कर दिया।

निर्देशक ने आईएएनएस को बताया, “जब हम पहली बार मिले तो शाहरुख सर ने मुझसे कहा कि मैं ‘एटली फिल्म’ करना चाहता हूं।” मैंने उनसे पूछा, ‘सर, ‘एटली फिल्म’ क्या है?’ मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिसमें एक मास डायरेक्टर के रूप में आपके सिग्नेचर हों।”

जब शाहरुख ने उन्हें बताया कि फिल्म पूरी तरह से उनकी होगी और उस पर उनके सिग्नेचर होंगे, तो इससे निर्देशक खुश हो गए। उन्होंने कहा, ”मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे शाहरुख सर, नयनतारा मैम, विजय सेतुपति, दीपिका मैम से लेकर ऐसी अद्भुत टीम मिली, उन्होंने मुझे मेरी सीमा तक पहुंचाया और मुझे बेस्ट दिया।”

‘जवान’ का कैनवास जितना बड़ा है, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि फिल्म को बनाने में 4 साल लग गए। महामारी के चलते शूटिंग प्रभावित रही।

निर्देशक ने आईएएनएस के साथ साझा किया, ”मुझे मेरे परिवार से बहुत समर्थन मिला, मेरी पत्नी प्रिया मेरी रीढ़ हैं। और, दूसरे मिस्टर खान थे, उन्होंने मुझे इस फिल्म के निर्माण के दौरान पिछले 4 वर्षों में एक टीम के रूप में सामने आई सभी चुनौतियों से लड़ने की ताकत दी।”

साइन करने से पहले, निर्देशक ने स्ट्रीमिंग मीडियम पर आने के बाद अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर रिलीज के एक स्पेशल ओटीटी कट का भी संकेत दिया।

उन्होंने कहा, ”मैं ओटीटी ऑडियंस के लिए कुछ खास और ज्यादा देने के लिए काम कर रहा हूं। ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी। लेकिन, दर्शक वर्तमान में सिनेमाघरों में जो देख रहे हैं, उसमें मैं दो या तीन मिनट जोड़ने पर काम कर रहा हूं। यह ओटीटी दर्शकों के लिए मेरे लिए थोड़ा आश्चर्य की तरह होगा।”

‘जवान’ फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही है।

–आईएएनएस

पीके

Show More

Related Articles

Back to top button