मनोरंजन

‘वागले की दुनिया’ : प्रोस्थेटिक्स के साथ 12 घंटें शूट कर रही परिवा प्रणति, स्तन कैंसर से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने पर जताया गर्व

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। टीवी शो ‘वागले की दुनिया : नई पीढ़ी नए किस्से’ में वंदना की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस परिवा प्रणति को अपनी भूमिका से स्तन कैंसर से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने पर गर्व है।

शो के हालिया एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि कैसे वंदना (परिवा प्रणति) को स्तन कैंसर का पता चला और उसने इलाज जारी रखने का फैसला किया।

स्तन कैंसर एक संवेदनशील विषय है, जिससे अत्यधिक सावधानी से निपटा जा सकता है और यह शो उससे जुड़ी जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता की भावना के साथ इसे उजागर कर रहा है।

अपकमिंग एपिसोड में वंदना पर कीमोथेरेपी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, जिसके चलते उसके बाल झड़ने लगे। किरदार के लुक में बदलाव प्रोस्थेटिक्स के इस्तेमाल से किया गया था।

हालिया ट्रैक के बारे में बात करते हुए, परिवा ने कहा, “कैंसर से पीड़ित किसी व्यक्ति का चित्रण करना मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक और पूरी तरह से नई यात्रा रही। उन सीन्स की तैयारी के दौरान जहां मुझे गंजा दिखना था, मैंने गहन शोध किया कि कीमोथेरेपी की प्रक्रिया में क्या होता है और मरीज पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।”

एक्ट्रेस ने कहा, ”यह सेट पर सभी के लिए एक रोलरकोस्टर की सवारी थी क्योंकि मेरी उपस्थिति ने सभी में मजबूत भावनाएं पैदा कर दी। बहरहाल, महिलाओं से जुड़े ऐसे मुद्दों से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने के लिए काम करने वाले ऐसे किरदार को निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”

उनके लिए, प्रोस्थेटिक्स को सही जगह पर लगाना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था क्योंकि इसमें काफी समय लगता था और इसे निष्पादित करना एक लंबी प्रक्रिया थी।

एक्ट्रेस ने कहा, ”उससे परे, असली चुनौती तब शुरू हुई जब हमने शूटिंग शुरू की। तापमान को ठंडा रखना पड़ता था, नहीं तो प्रोस्थेटिक्स पिघलना शुरू हो जाता था, इससे सेट पर मौजूद सभी लोगों के लिए एक चुनौती शुरू हो गई, क्योंकि हमें प्रोस्थेटिक्स के साथ 12 घंटे से अधिक समय तक शूटिंग करनी थी।”

‘वागले की दुनिया : नई पीढ़ी, किस्से’ सोनी सब पर सोमवार से शनिवार प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके

Show More

Related Articles

Back to top button