मनोरंजन

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं दर्शक

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। देश 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के लिए तैयार है। दर्शक राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर सिनेमाघरों में 99 रुपये प्रति प्रवेश शुल्क पर फिल्म देख सकेंगे।

इसके लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और पूरे भारत के सिनेमाज फिल्म प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय मूवी मैराथन के लिए एकजुट हुए हैं।

पिछले साल के आयोजन की शानदार सफलता के आधार पर इस वर्ष राष्ट्रीय सिनेमा दिवस 4000 से अधिक स्क्रीनों पर मनाया जाएगा।पिछले सालएक दिन में सबसे अधिक 6.5 मिलियन प्रवेश हुए थे।

यह विशेष अवसर सभी उम्र के दर्शकों को सिनेमाई आनंद के एक दिन के लिए एक साथ लाता है, जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की अविश्वसनीय सफलता का जश्न मनाता है। यह उन लोगों के लिए एक खुला निमंत्रण है, जो अभी तक अपने स्थानीय सिनेमा में नहीं लौटे हैं।

पीवीआर आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट और कई अन्य थिएटर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस का हिस्सा हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस

Show More

Related Articles

Back to top button