देश

राष्ट्रपति मुर्मु आज मध्य प्रदेश प्रवास पर

भोपाल, 27 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बुधवार को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। वह इंदौर और जबलपुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति की इंदौर विमानतल पर अगवानी राज्य शासन की ओर से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मु आज नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर इंदौर विमानतल पर आएंगी।

इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईएसएसी अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने के बाद दोपहर तीन बजकर पाँच मिनट पर वह भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी। सायं चार बजे जबलपुर पहुँचकर आईआईटीडीएम ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला रखेंगी।

राष्ट्रपति सायंकाल पांच बजकर 45 मिनट पर जबलपुर से वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी। जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और विदाई देंगे।

–आईएएनएस

एसएनपी/एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button