देश

रतलाम में पटवारी संघ का अनोखा विरोध, भैंस के आगे भोंपू बजाया

रतलाम, 15 सितंबर (आईएएनएस)। ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ वाली कहावत तो आपने सुनी होगी, अब मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आंदोलनरत पटवारी संघ ने भैंस के आगे भोंपू बजाया।

दरअसल, पटवारी संघ का ग्रेड-पे 2,100 से बढ़ाकर 2,800 किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। यहां पटवारी संघ का 18 दिन से आंदोलन चल रहा है। शुक्रवार को पटवारियों ने धरनास्थल पर एक भैंस लाया और उसके आगे भोंपू बजाया।

पटवारी संघ से जुड़े नेताओं का कहना है कि सरकार हमारी आवाज नहीं सुन रही, इसलिए अब हमने भैंस के आगे बीन (भोंपू) बजाकर अपना संदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

यहां पटवारी संघ लगातार अनोखे आंदोलन का सहारा लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इससे पहले पटवारी सिर मुंडा चुके हैं। यहां तक कि लोटन यात्रा भी निकाल चुके हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी

Show More

Related Articles

Back to top button