रघुबीर यादव और सीमा पाहवा फैमिली ड्रामा फिल्म ‘यात्री’ में करेंगे एक्टिंग
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता रघुबीर यादव और सीमा पाहवा जल्द ही जेमी लीवर और अनुराग मल्हान के साथ अपकमिंग फैमिली ड्रामा ‘यात्री’ में नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन हरीश व्यास ने किया है, जो ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ के लिए जाने जाते हैं।
बनारस और थाईलैंड की गलियों पर बेस्ड फिल्म की कहानी मथुरा के एक मध्यमवर्गीय शर्मा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी प्रेम, हास्य और मूल्यवान जीवन के अनुभवों का आनंददायक मिश्रण है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, निर्देशक हरीश ने साझा किया, ”फिल्म दिल को छू लेने वाली कहानी बुनती है जो मध्यम वर्ग के अनुभवों से मेल खाती है। इस धारणा से प्रेरित होकर कि कभी-कभी दूरी हमें करीब ला सकती है, यह फिल्म हमें भावनाओं, हंसी और पोषित मूल्यों की यात्रा पर ले जाती है। किसी भी फिल्म की सफलता उसके कलाकारों की प्रतिभा पर निर्भर करती है।”
उन्होंने आगे कहा, “प्रसिद्ध अभिनेता रघुबीर यादव अपने अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं। सीमा, जेमी और अनुराग अपने प्रदर्शन से नैरेटिव को समृद्ध करते हैं, अपने संबंधित पात्रों में जीवन भर देते हैं। कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री और भाईचारा कहानी में प्रामाणिकता जोड़ती है, जिससे यह और भी अधिक प्रासंगिक हो जाती है।”
अकिओन एंटरटेनमेंट के कुकू मोहनका द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, बैंकॉक और पटाया में की गई है।
‘यात्री’ 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम