दुनिया

यूक्रेन को हाइटेक मिसाइल भेजेंगे बाइडेन, रूस की बढ़ी चिंता

वाशिंगटन, 23 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से कहा है कि वाशिंगटन कीव को एक प्रकार की लंबी दूरी की मिसाइल भेजेगा जो रूस के अंदर हमला करने में सक्षम होगी।

एनबीसी न्यूज के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि एटीएसीएमएस के नाम से जाना जाने वाला आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम यूक्रेन को कब दिया जाएगा, न ही यह निश्चित है कि औपचारिक घोषणा कब की जाएगी।

रिपोर्ट में तीन अमेरिकी अधिकारियों और चर्चाओं से परिचित एक कांग्रेसी अधिकारी का हवाला दिया गया है जो जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए अधिकृत नहीं है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन लंबे समय से रूस के साथ चल रहे युद्ध में अपनी लड़ाकू ताकतों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका से एटीएसीएमएस की मांग कर रहा है।

बाइडेन प्रशासन को डर था कि यूक्रेनी सैनिक लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करके रूस पर हमला कर देंगे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में बाइडेन के साथ बैठक की।

बाइडेन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि पहले अमेरिकी अब्राम्स टैंक अगले सप्ताह यूक्रेन पहुंचेंगे।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button