‘मैं अभी भी फिट हूं…’, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने की सबकी बोलती बंद
नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह जब तक संभव हो तब तक टीम में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने जोर दिया कि उनका अनुभव वर्ल्ड कप-2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस ऑलराउंडर को अभी भी सफेद गेंद के सेट-अप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जाता है। मैक्सवेल ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी जगह बना ली है, साथ ही वो प्रारंभिक वनडे विश्व कप टीम में भी जगह बना चुके हैं।
पैर की गंभीर चोट के कारण मैक्सवेल लंबे समय तक खेल से दूर रहे। लेकिन, अब 34 वर्षीय खिलाड़ी कमबैक को लेकर काफी बेताब है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर मैक्सवेल ने कहा, “मैं तब तक खेलता रहूंगा जब तक लोग मुझे पसंद करेंगे। जब तक उन्हें यह नहीं लगता कि कोई मेरे स्थान के लिए अधिक योग्य है, तब तक मैं लगा रहूंगा। जितना हो सके गेम जीतने की कोशिश करूंगा। मैं अभी भी फिट महसूस करता हूं, मैं अभी भी युवा महसूस करता हूं।”
मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी भूमिका में यह अच्छा है कि आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो अनुभवी है। एक युवा खिलाड़ी के लिए उस भूमिका को निभाना एक कठिन काम है।”
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए काफी अनुभवी टीम की घोषणा की है। जिसमें आरोन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन जैसे कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
मैक्सवेल इस सप्ताह तीन टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे और विश्व कप के लिए भारत में टीम में दोबारा शामिल होने से पहले अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आएंगे।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम