बिजनेस

मुनाफावसूली के बीच पिछले तीन दिनों में निफ्टी 2.2 फीसदी टूटा

मुंबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। यूएस फेड की पॉलिसी मीटिंग में सख्त रुख के बाद गुरुवार को घरेलू शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी में लगातार गिरावट जारी है और यह 159 अंक (-0.8 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 19,742 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 570.60 अंक (-0.85 प्रतिशत) गिरकर 66,230 पर बंद हुआ।

ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखी गई। गुरुवार को बैंकिंग, ऑटो, वित्तीय सेवाएं और रियल्टी प्रमुख घाटे में रहे।

खेमका ने कहा, उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बीच पिछले तीन दिनों में निफ्टी में 2.2 फीसदी की गिरावट आई है।

अनिश्चित वैश्विक संकेतों और एफआईआई की लगातार बिकवाली से निकट भविष्य में बाजार दबाव में रह सकता है। बाजार स्थिर होने तक कुछ समय के लिए डिफेंस सेक्टर को प्राथमिकता देना बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि निवेशकों को गुरुवार को होने वाले बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दर निर्णय से भी संकेत मिलेगा।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी में दिन के दौरान करेक्शन हुआ, बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स कई दिनों में पहली बार 45,000 अंक से नीचे गिर गया।

रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) मंदी का संकेत दे रहा है। शाह ने कहा, अल्पावधि में यह संभावित रूप से निचले स्तर 44,000 की ओर बढ़ सकता है, जबकि उच्च स्तर पर 45,000 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button