देश

मीरवाइज उमर फारूक 4 साल बाद श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करेंगे

श्रीनगर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। वरिष्ठ धार्मिक नेता मीरवाइज उमर फारूक चार साल बाद शुक्रवार को श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज का नेतृत्व करेंगे।

पुराने श्रीनगर शहर के नौहट्टा इलाके में अंजुमन-ए-औकाफ जामा मस्जिद के नाम से मशहूर जामिया मस्जिद के प्रबंधन ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को मीरवाइज के आवास का दौरा किया और उन्हें बताया कि अधिकारियों ने उन्हें नजरबंदी से मुक्त करने का फैसला किया है। उन्हें शुक्रवार की नमाज के लिए जामिया मस्जिद जाने की अनुमति दे दी गई है।

वरिष्ठ नेता और उनके समर्थकों के अनुसार, मीरवाइज उमर फारूक 5 अगस्त, 2019 से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से अपने शहर के बाहरी इलाके निगीन आवास में नजरबंद हैं।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुछ पत्रकारों से कहा कि फारूख को सुरक्षा दी गई है। वह अपनी इच्छानुसार कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

मीरवाइज उमर फारूक और उनके समर्थकों ने इसका पुरजोर खंडन किया है।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button