देश

मध्य प्रदेश में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव पर भाजपा ने लगाया दांव

नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम हैं। भाजपा ने अपने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित कई सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव तक को मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है।

भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा क्षेत्र से , केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा क्षेत्र से, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर से और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा सांसद रीति पाठक को सीधी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

अन्य सांसदों की बात करें तो राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि, भाजपा ने पिछले महीने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस तरह से दोनों लिस्ट को मिलाकर देखा जाए तो भाजपा अपने 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अब तक कर चुकी है।

–आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

Show More

Related Articles

Back to top button