देश

मणिपुर में सैनिक का अपहरण, हत्या

इम्‍फाल, 17 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना के एक जवान का शव, जिसका शनिवार को कुछ हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था, रविवार को इम्‍फाल पूर्वी जिले में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीन हथियारबंद लोगों ने शनिवार को बंदूक की नोक पर डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) के 49 वर्षीय सर्टो थांगथांग कोम का इम्‍फाल पश्चिम जिले के हैप्पी वैली के तारुंग स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया।

उनका गोलियों से छलनी शव रविवार को इम्‍फाल पूर्वी जिले के खुनिंगथेक गांव पूर्व में पाया गया।

सैनिक के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।

अंतिम संस्कार परिवार की इच्छा के अनुसार किया जाएगा। सेना की एक टीम शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए मारे गए सैनिक के घर पहुंची।

भारतीय सेना ने इस कायरतापूर्ण हत्या की कड़ी निंदा की और इस कठिन समय में उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

थांगथांग, 8वीं असम रेजिमेंट से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद, कुछ साल पहले डीएससी में फिर से नियुक्त हुए थे। वह छुट्टी पर था और सोमवार को उसे ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।

उनकी पत्नी सोमिवोन कॉम ने कहा कि उनका परिवार अपने दो बच्चों की पढ़ाई के लिए हैप्पी वैली इलाके में रह रहा है।

कोम यूनियन मणिपुर (केयूएम) के अध्यक्ष, सर्टो अहोउ कोम ने कहा कि कोम आदिवासी समुदाय मणिपुर में अल्पसंख्यक है। उन्होंने कहा, कोम समुदाय एक शांतिप्रिय समाज है और यह किसी समुदाय के साथ शामिल या पक्षपात नहीं करता है।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button