देश

भरूच-अंकलेश्वर खंड में पानी कम होने के बाद मुंबई-अहमदाबाद रेल रूट पर यातायात शुरू

मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रेन सेवाएं 12 घंटे बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गईं। गुजरात में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच नर्मदा नदी में बाढ़ के कारण यातायात रोक दिया गया था।

पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि बाढ़ के कारण मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

इसमें कहा गया कि फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए जलपान, चाय और पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे उतरने के बाद ब्रिज 502 से मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे फिर से शुरू हुआ।

पश्चिम रेलवे ने कहा, ”भरूच और अंकलेश्वर के बीच पुल संख्या 502 पर अपलाइन पर पानी खतरे के निशान से नीचे आने के कारण अप दिशा में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।”

इससे पहले रविवार 17 सितंबर की रात 11:50 बजे के आसपास पुल संख्या 504 पर बाढ़ का पानी आने के बाद पुल पर यातायात रोक दिया गया था।

पश्चिम रेलवे ने सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की स्थिति के बारे में अपडेट रखने के लिए हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए थे।

–आईएएनएस

एकेजे

Show More

Related Articles

Back to top button