दुनिया

ब्राज़ील : अमेज़न विमान दुर्घटना में 14 की मौत

साओ पाउलो, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तरी ब्राजील के अमेजोनस राज्य के शहर बार्सिलोस में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़ॅनस के गवर्नर विल्सन लीमा ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “वे सभी पर्यटक थे जो मछली पकड़ने जा रहे थे।” उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि सभी पर्यटक ब्राजील के ही थे।

यह बताया गया है कि पायलट को बार्सिलोस में लैंडिंग के लिए रनवे ढूंढने में परेशानी हुई।

ब्राजीलियाई ट्विन-टर्बोप्रॉप हल्के परिवहन विमान, दुर्घटनाग्रस्त एम्ब्रेयर ईएमबी 110 बैंडेइरेंटे के मालिक, मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक सोशल मीडिया बयान में दुर्घटना की पुष्टि की।

बार्सिलोस के मेयर एडसन मेंडेस के अनुसार, नागरिक सुरक्षा टीमों को 14 शव मिले, जिनमें 12 यात्री, पायलट और सह-पायलट शामिल थे।

–आईएएनएस

एसकेपी

Show More

Related Articles

Back to top button