देश

बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव से भाग रही है : उमर अब्दुल्ला

शेख कयूम, 28 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मतदाताओं द्वारा दंडित किये जाने का डर से भाजपा जम्मू-कश्मीर में चुनाव से कतरा रही है।

जम्मू-कश्मीर में पंचायत और शहरी निकाय चुनावों के संभावित स्थगन के बारे में मीडिया से बात करते हुए उमर ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव कराने के मूड में नहीं है, क्योंकि वे जानते हैं कि लोग उन्हें वोटों के माध्यम से दंडित करेंगे।

ऐसा ही एक बयान कल पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी दिया था। एनसी और पीडीपी द्वारा भाजपा के खिलाफ आलोचना मीडिया रिपोर्टों के बाद शुरू हुई थी, जिसमें संकेत दिया गया था कि सुरक्षा बलों ने केंद्र को बताया था कि पाकिस्तान की आईएसआई पंचायत और शहरी निकाय चुनावों के दौरान राजनीतिक कार्यकर्ताओं की लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रही है।

माना जाता है कि कुलगाम, कोकेरनाग और श्रीनगर शहर में सुरक्षा बलों पर हाल के हमलों ने इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले इन चुनावों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है।

– -आईएएनएस

सीबीटी

Show More

Related Articles

Back to top button