देश

बिहार : बेगूसराय के धार्मिक स्थल में शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बेगूसराय, 25 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय में एक शिव मंदिर में शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि मोहम्मद जावेद की गिरफ्तारी को लेकर हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसने नूरपुर इलाके में छापेमारी कर मोहम्मद जावेद को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित लाखो थाना क्षेत्र में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों द्वारा एक मंदिर में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद शनिवार को लोग आक्रोशित हो गए। सुबह कुछ लोगों ने एनएच को जामकर दिया और हंगामा किया और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को सड़क से खदेड़ दिया।

इस दौरान भाजपा के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में हंगामा और बवाल करने वाले 30 नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में भी 12 लोगों को अभी तक पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

–आईएएनएस

एमएनपी

Show More

Related Articles

Back to top button